Friday 14 February 2014

HEALTH


 आपके लिए घरेलू नुस्खे 

   अदरक : सर्दियों में गुणकारी
अदरक : सर्दियों में गुणकारी

अदरक का एक छोटा टुकड़ा छीले बिना (छिलकेसहित) आग में गर्म करके छिलका उतार दें। इसे मुँह में रख कर आहिस्ता-आहिस्ता चबाते चूसते रहने से अन्दर जमा और रुका हुआ बलगम निकल जाता है और सर्दी-खाँसी ठीक हो जाती है।
सर्दी, बुखार और खांसी में इन्हें आजमाएं
सर्दी, बुखार और खांसी में इन्हें आजमाएं

अजवायन, पीपल, अडूसा के पत्ते तथा पोस्त-डोडा- इनका क्वाथ बनाकर पीने से खांसी, श्वास तथा कफ ज्वर का इलाज होता है।
क्या है केसर का गुण ऐ भी  जानिए 
जानिए केसर के गुण

शिशु को सर्दी हो तो केसर की 1-2 पंखुड़ी 2-4 बूंद दूध के साथ अच्छी तरह घोंटें, ताकि केसर दूध में घुल-मिल जाए। इसे एक चम्मच दूध में मिलाकर सुबह-शाम पिलाएं। माथे, नाक, छाती व पीठ पर लगाने के लिए केसर जायफल व लौंग का लेप (पानी में) बनाएं और रात को सोते समय लेप करें।
छोटी-मोटी परेशानियों के लिए 20 घरेलू नुस्खे
छोटी-मोटी परेशानियों के लिए 20 घरेलू नुस्खे

सर्दियों में बच्चों की सेहत के लिए तुलसी के चार पत्ते पीसकर 50 ग्राम पानी में मिलाएं। सुबह पिलाएं। आमाशय का दर्द तुलसी पत्र को चाय की तरह औटाकर सुबह-सुबह लेना लाभदायक। सीने में जलन हो तो पावभर ठंडे जल में नीबू निचोड़कर सेवन करें।
सर्द मौसम के 10 रोग और 10 उपचार
सर्द मौसम के 10 रोग और 10 उपचार

ठंड के मौसम में अक्सर जो रोग होते हैं, उनसे हम छुटकारा पा सकते हैं। बशर्ते यह उपाय आजमाएं।
सर्दियों में गुणकारी हल्दी के उपयोगी नुस्खे
सर्दियों में गुणकारी हल्दी के उपयोगी नुस्खे

चेहरे के दाग-धब्बे और झाइयां हटाने के लिए हल्दी और काले तिल को बराबर मात्रा में पीसकर पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं। हल्दी-दूध का पेस्ट लगाने से त्वचा का रंग निखरता है और आपका चेहरा खिला-खिला लगता है।
दिल के रोगियों के लिए घरेलू नुस्खे
दिल के रोगियों के लिए घरेलू नुस्खे

पीपल के पत्ते में दिल को बल और शांति देने की अद्भुत क्षमता है। इस पीपल के काढ़े की तीन खुराकें सवेरे 8 बजे, 11 बजे व 2 बजे ली जा सकती हैं। खुराक लेने से पहले पेट एक दम खाली नहीं होना चाहिए, बल्कि सुपाच्य व हल्का नाश्ता करने के बाद ही लें।
ब्यूटी के लिए घरेलू नुस्खे
ब्यूटी के लिए घरेलू नुस्खे

25 मिली ग्लिसरीन और 25 मिली शुद्ध गुलाब जल में 5 ग्राम सल्फर पावडर मिलाएं। इस लेप को रात में चेहरे के दाग-धब्बे, मुंहासे पर लगाकर छोड़ दें। सबेरे पानी से चेहरा धोएं। इस लेप से एक हफ्ते में आप एक्ने की प्रॉब्लम से निजात पा सकते हैं। बेहतरीन रिजल्ट पाने के लिए सप्ताह में 3 बार इसे लगाएं।
घरेलू नुस्खे : तीखी मिर्ची, कितनी अच्छी
घरेलू नुस्खे : तीखी मिर्ची, कितनी अच्छी
  
मिर्ची या कहें मिर्च स्वाद में चाहे कितनी ही तीखी क्यों ना हो इसके गुणों की भी लंबी सूची है। आइए जानते हैं हरी और लाल मिर्ची के उपयोगी गुण-
शहतूत : सौन्दर्य का सच्चा साथी
शहतूत : सौन्दर्य का सच्चा साथी

- अगर आप भी झुर्रियों से परेशान हैं तो अब चिंता करने की कोई बात नहीं। इसके लिए शहतूत का जूस पीजिए। आपका चेहरा चमकदार और ताजा हो जाएगा।
लीची : गर्मियों का शाही फल
लीची : गर्मियों का शाही फल

लीची छोटे आकार का, पतले और नरम कांटों के भरे छिलके वाला फल है। इसका छिलका पहले लाल रंग का होता है और अच्छी तरह पक जाने पर थोड़े गहरे रंग का हो जाता है। अन्दर खूब मुलायम पारदर्शी सफेद रंग का चमकदार पल्प होता है जो स्वादिष्ट और स्वास्थ्यवर्धक होता है। इस पल्प के अंदर कत्थई रंग का एक बड़ा बीज होता है।
पुदीना : ठंडा-ठंडा, कूल-कूल
पुदीना : ठंडा-ठंडा, कूल-कूल

हरे पुदीने की 20-25 पत्तियां, मिश्री व सौंफ 10-10 ग्राम और कालीमिर्च 2-3 दाने इन सबको पीस लें और सूती, साफ कपड़े में रखकर निचोड़ लें। इस रस की एक चम्मच मात्रा लेकर एक कप कुनकुने पानी में डालकर पीने से हिचकी बंद हो जाती है।



No comments:

Post a Comment